Delhi Girl Dragged Case : दिल्ली के कंझावला इलाके में लड़की को कार से घसीटने के मामले में बवाल नया मोड़ लेता दिखाई दे रहा है. आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यकर्ताओं ने भीड़ के साथ LG आवास का घेराव किया और नारेबाजी की. AAP के साथ पीड़िता के परिवार के सदस्य भी थे. वहीं सुल्तानपुरी थाने के बाहर भी भीड़ का जमावड़ा दिखाई दिया. LG ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है.
AAP का कहना है कि कंझावला-सुल्तानपुरी कांड में गिरफ्तार 5 आरोपियों में से एक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सदस्य मनोज मित्तल है और उसकी तस्वीर वाला एक होर्डिंग उस थाने के बाहर लगा है, जहां वह और उसके दोस्त बंद हैं.
कंझावला में 20 वर्षीय एक युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब 4 किलोमीटर घसीटते हुई ले गई. रविवार को हुए हादसे में युवती की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
PTI से प्राप्त जानकारी के साथ
ये भी देखें- Delhi Crime: दिल्ली की बेटी संग हुई दरिंदगी पर बोले उपराज्यपाल, बोले- सिर शर्म से झुका