Delhi: भारतीय युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने इस इलाके में धारा 144 लागू करने की घोषणा थी इसलिए प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी गई थी जिसको देखते हुए प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. प्रदर्शनकारियों ने केन्द्र से राष्ट्रीय रोजगार नीति बनाकर संसद में कानून पास करने की मांग की.
वहीं कांग्रेस यूथ विंग की संसद घेराव के आह्वान को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने संसद के रास्तों पर बैरिकेडिंग की है। युवा कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर संसद का घेराव करने जा रही है। विपक्षी सांसदों के निलंबन, बेरोजगारी, महंगाई के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए हैं
Haryana में महसूस किये गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई तीव्रता