दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ‘देश की बेहतरी’ के लिए पूरे दिन चलने वाली पूजा शुरू करने से पहले राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. केजरीवाल ने कहा था कि वह होली के मौके पर देश के लिए प्रार्थना करेंगे.
सीएम केजरीवाल ने दावा किया था कि दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र को 65 साल से नजर अंदाज किया गया और मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने कड़ी मेहनत कर गरीबों के लिए बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा सुनिश्चित की. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें उनके किए गए अच्छे कामों के लिए जेल में डाल दिया जबकि देश को लूटने वालों को गले लगाया जा रहा है.