Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर (Kejriwal wrote a letter to PM Modi to present the budget) दिल्ली का बजट नहीं रोकने का अनुरोध किया है. केजरीवाल ने PM मोदी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘पिछले 75 साल में यह पहली बार है जब किसी राज्य का बजट रोक दिया गया है. आप दिल्ली वालों से क्यों खफा हैं? दिल्ली का बजट मत रोकिए. हाथ जोड़कर दिल्लीवासी आपसे बजट पास करने की अपील करते हैं.’’
दरअसल केंद्र सरकार ने दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट को पेश करने पर रोक लगा दी है.