दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) के बीच चल रहे टकराव के बीच LG विनय कुमार सक्सेना (Delhi LG Vinay Kumar Saxena Invites Arvind Kejriwal For Talks) ने केजरीवाल को मिलने का वक्त दे दिया है. उपराज्यपाल ने शुक्रवार शाम 4 बजे का समय देते हुए केजरीवाल से कहा है कि वो अपनी पूरी कैबिनेट या 10 विधायकों के साथ मिलने आ सकते हैं.
बता दें कि दिल्ली के सरकारी स्कूल के टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव को लेकर सीएम केजरीवाल और सभी AAP विधायक उनसे मिलने मार्च करते हुए उपराज्यपाल आवास पहुंच गए थे. लेकिन LG ने ये कहते हुए मिलने से मना कर दिया था कि उनके पास 70-80 लोगों से मिलने की अचानक व्यवस्था नहीं थी.
यहां भी क्लिक करें: Delhi Mayor Election: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा दिल्ली मेयर चुनाव का मामला, AAP प्रत्याशी ने दायर की याचिका