दिल्ली की सियासत में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को लेकर घमासान मचा हुआ है. ऐसे में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ( VK Saxena) ने एक पुराने विवाद को खत्म कर दिया है. दरअसल दिल्ली के टीचर्स को केजरीवाल सरकार ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजना (Finland trip) चाहती थी, लेकिन वो दिल्ली के उपराज्यपाल पर इजाजत नहीं देने का आरोप लगा रही थी.
वहीं अब उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के सरकारी टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. साथ ही उपराज्यपाल ने ट्रेनिंग के लिए जाने वाले प्राइमरी इंचार्ज की संख्या भी 52 से बढ़ाकर 87 कर दी है. ताकि शिक्षा विभाग के सभी 29 प्रशासनिक जोन के प्राथमिक (विद्यालय) प्रभारियों का समान प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके.
यहां भी क्लिक करें: क्या Manish Sisodia को थर्ड डिग्री दे रही CBI, जानिए कोर्ट में क्या बोले पूर्व डिप्टी सीएम