दिल्ली शराब नीति के कथित घोटाला मामले में संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. इस बीच अब बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने AAP पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कट्टर ईमानदार पार्टी होने का दावा करने वाली पार्टी का किरदार तार-तार होता नजर आ रहा है.
सुधांशु त्रिवेदी ने तंज कसते हुए कहा कि हले सत्येंद्र जैन फिर मनीष सिसौदिया और अब संसदीय दल के नेता संजय सिंह भ्रष्टाचार के मामले में रिमांड पर हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए करप्शन आम बात हो गई है.
बता दें कि ईडी ने बीते दिनों आप सांसद संजय सिंह को शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया है. इससे पहले ईडी ने इसी मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. आप के इन दोनों नेताओं के साथ सत्येंद्र जैन भी जेल में बंद हैं.