Delhi Excise Policy: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानि ईडी ने दिल्ली शराब नीति मामले में बीआरएस नेता के कविता (K Kavitha) के हैदराबाद स्थित आवास पर छापेमारी की. ये कार्रवाई तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी द्वारा केंद्रीय एजेंसी के कई समन में शामिल न होने के बाद की गई है.
ईडी दिल्ली में आप सरकार की अब समाप्त हो चुकी एक्साइज पॉलिसी से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. एजेंसी ने आरोप लगाया है कि कविता व्यवसायियों की एक लॉबी का हिस्सा थी- जिसे साउथ ग्रुप कहा जाता था... जिसने एक्साइज लाइसेंस के लिए रिश्वत का भुगतान किया था.
बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले बीआरएस नेता कविता के घर पर ईडी की रेड हुई है. ऐसे में राजीनितिक आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो सकता है.