दिल्ली (Delhi) में शराब नीति (Liquor Policy ) को लेकर सीबीआई ने मंगलवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) के बैंक के लॉकर की तलाशी ली. सीबीआई (CBI) ने मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया की मौजूदगी में गाजियाबाद (Ghaziabad) के वसुंधरा स्थित सेक्टर 4 की पंजाब नेशनल बैंक में उनके लॉकर को खंगाला. सीबीआई की ओर से लॉकर की तलाशी लिए जाने के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के कहने पर सीबीआई के अधिकारियों ने पहले भी उनके घर की तलाशी ली थी, तब भी उन्हें कुछ नहीं मिला था और आज उन्होंने ने लॉकर की भी तलाशी ली, यहां भी उन्हें कुछ नहीं मिला है.
बीजेपी पर जमकर बरसे मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने कहा कि अधिकारियों पर प्रधानमंत्री का दवाब है. इसलिए वह ऐसा करने को मजबूर हैं. डिप्टी सीएम ने इस बात की जानकारी भी दी कि अधिकारियों ने उनके और उनकी पत्नी के साथ सही तरीके से व्यवहार किया है. दिल्ली विधानसभा में मनीष सिसोदिया बीजेपी पर जमकर बरसे. मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि "यह 'बच्चा चोर पार्टी' के लोग हमें क्यों अंगुली दिखा रहे हैं..."
ये भी पढ़ें: Viral Video: 5 सेकंड लेट होती तो मौत के मुंह में समा जाता शख्स, ट्रेन ने बाइक के उड़ा दिए परखच्चे
लॉकर में बस 70 से 80 हजार की ज्वेलरी मिली
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनके लॉकर में बस 70 से 80 हजार की ज्वेलरी मिली है. बताया जा रहा है कि ये बैंक लॉकर मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया का है. सीबीआई ने 19 अगस्त को रेड के दौरान लॉकर की चाबी को जब्त कर लिया था. दिल्ली की चर्चित शराब नीति में गड़बड़ी के मामले में सीबीआई एक्शन में है. सीबीआई ने इससे पहले 19 अगस्त को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर छापा मारा था. दिल्ली विधानसभा में भी बीजेपी और आप के बीच सोमवार रात को सियासी ड्रामा देखने को मिली, दोनों पार्टी के विधायकों ने एक दूसरे के खिलाफ विधानसभा में डेरा डाला.