Delhi Liquor Policy Case: राजधानी दिल्ली में कथित शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 8 मई तक बढ़ा दी है. राउज एवेन्यू कोर्ट से निकलते हुए आप नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, 'मोदी जी चाहे जितनी कोशिश कर लें, लेकिन दिल्ली में केजरीवाल का काम नहीं रोक पाएंगे, मोदी जी जितना चाहें साजिश रच सकते हैं.'
बता दें कि न्यायिक हिरासत खत्म होने पर शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया था, जहां कोर्ट ने उनकी हिरासत को 8 मई तक के लिए बढ़ा दिया.