Supreme Court News: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने क्यूरेटिव याचिका खारिज कर दी है. लाइव लॉ के अनुसार सीजेआई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने यह कहते हुए क्यूरेटिव याचिका खारिज कर दी कि कोई मामला नहीं बनता है.
बता दें कि पिछले साल 30 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने कथित शराब घोटाला केस में सिसोदिया को जमानत देने से मना कर दिया था. इसके बाद 14 दिसंबर को शीर्ष अदालत ने उनकी पुनर्विचार याचिका भी खारिज की थी.
घोटाले में कथित भूमिका के लिए पिछले साल 26 फरवरी को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. सीबीआई और ईडी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी को संशोधित करते समय अनियमितताएं की गईं.
Mamata Banerjee injured: अस्पताल से अपने आवास पहुंचीं ममता बनर्जी, व्हील चेयर पर आईं नजर