मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं.
मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने Delhi Excise Policy केस से जुड़े ED मुख्य मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और अन्य की न्यायिक हिरासत को 11 दिसंबर तक बढ़ा दिया है.
इस संबंध में ED को भी एक नोटिस जारी किया गया है.
राउज एवेन्यू कोर्ट ने विस्तार से सुनवाई के बाद माना कि ED को इस मामले में कई और डॉक्यूमेंट्स का दाखिल किया जाना बाकी है.
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति में मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं.