दिल्ली शराब घोटाला केस में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई.इसमें सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस भेजा है.दरअसल, संजय सिंह ने 4 नवंबर को अपनी गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे.
इससे पहले 20 अक्टूबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था.उनकी याचिका खारिज करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि संजय सिंह की गिरफ्तारी कानून के मुताबिक है. वह कानून से ऊपर नहीं हैं. प्रारंभिक जांच में हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है. इसके बाद संजय सिंह ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.
ये भी पढ़ें: Punjab पुलिस ने गोल्डी बराड़ के एक गुर्गे गुरपाल सिंह को पकड़ा