दिल्ली की AAP सरकार और एलजी विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) के बीच तकरार बढ़ती ही जा रही है. हालात ऐसे हो गए हैं कि अब आम आदमी पार्टी के विधायक एलजी विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर रातभर विधानसभा के अंदर ही धरना दे रहे हैं और उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
एलजी पर 1400 करोड़ के घोटाले का आरोप
दरअसल दिल्ली विधानसभा में पेश विश्वास मत के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक (AAP MLA durgesh pathak) ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर घोटाले का आरोप लगाया. एलजी पर बड़ा हमला बोलते हुए AAP विधायक ने कहा कि एलजी विनय सक्सेना जब खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष थे, तब उन्होंने 1400 करोड़ रुपए का घोटाला किया था. दुर्गेश पाठक ने एलजी पर ब्लैक मनी को व्हाइट करने का आरोप लगाया है और उपराज्यपाल के इस्तीफे की मांग के साथ ही मामले में CBI, ED से जांच कराने की मांग की है.
नोटबंदी के दौरान हुआ घोटाला करने का आरोप
दिल्ली विधानसभा में AAP विधायक दुर्गेश पाठक ने बताया कि नवंबर 2016 में जब नोटबंदी (demonetisation) की गई तब दिल्ली के उपराज्यपाल, जो उस वक्त खादी ग्रामोद्योग के चेयरमेन थे. तब उन्होंने दो कैशियर संजीव कुमार और प्रदीप यादव से पुराने नोट बदलने का दबाव बनाया और ऐसा नहीं करने पर उनके ट्रांसफर की धमकी दी. आप विधायक ने कहा कि दोनों कैशियर संजीव कुमार और प्रदीप यादव ने इस पर लिखित बयान दिया है.
बढ़ती चली गई AAP सरकार और एलजी की रार
वैसे को कई मुद्दों पर आप सरकार और एलजी विनय सक्सेना के बीच विवाद रहा है, लेकिन ये विवाद तब ज्यादा बढ़ गया, जब एलजी ने सरकार के कई प्रस्तावों को इसलिए वापस कर दिया, क्योंकि उनपर सीएम के साइन नहीं थे. वहीं सीएम केजरीवाल को सिंगापुर दौरे की अनुमति नहीं मिलने पर भी आम आदमी पार्टी ने एलजी पर हमला बोला था और फिर शराब घोटाले के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार और एलजी आमने-सामने हैं.