आम आदमी पार्टी (AAP) 26 अप्रैल को होने वाले दिल्ली नगर निगम (MCD) महापौर चुनाव में शैली ओबेरॉय महापौर और आले मोहम्मद इकबाल को फिर उप महापौर पद का उम्मीदवार बनाया है. वर्तमान में शैली ओबेरॉय मेयर और मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर हैं. AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि इससे पहले हुए मेयर चुनाव में BJP ने गड़बड़ करने की कोशिश की थी, बावजूद इसके AAP की जीत हुई थी. उन्होंने कहा कि हमारे उम्मीदवार इस बार भी चुनाव जीतेंगे.
बता दें दिल्ली नगर निगम में हर नए सिरे से मेयर का चुनाव होता है. MCD में पहले वर्ष के लिए महापौर का पद महिला के लिए आरक्षित रहता है, दूसरे साल में पद किसी वर्ग के लिए आरक्षित नहीं होता.