Delhi Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर का चुनाव आज यानी बुधवार को होना है, जिसमें सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP) की शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) और BJP की नेता शिखा राय (Shikha Rai) के बीच होगा. शैली ओबेरॉय 22 फरवरी को दिल्ली की महापौर चुनी गयी थीं. उन्होंने भाजपा की रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) को 34 मतों के अंतर से हराया था. शैली को 150 वोट मिले थे, जबकि रेखा को कुल 266 वोट में से 116 वोट मिले थे.
बता दें दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए कुल 274 वोट हैं. इनमें आम आदमी पार्टी के 148 और भारतीय जनता पार्टी के 115 वोट हैं. ऐसे में आप को मेयर पद जीतने में मुश्किल नहीं होगी.