दिल्ली में MCD चुनाव में जबरदस्त सियासत देखने को मिल रही है. गुरुवार को बाजेपी ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उसके नेता मुकेश गोयल (Mukesh Goyal) का स्टिंग वीडियो जारी किया. बीजेपी (BJP) ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि यह पार्टी ‘ठगों को ठगने’ की क्षमता रखती है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के टिकट बंटवारे में इसी शख्स की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है. जूनियर इंजीनियर से मुकेश गोयल ने एक खोखा मांगा. अब उस जेई का ट्रांसफर कर दिया गया है. एक खोखा के नीचे आम आदमी पार्टी के नेता कुछ लेते ही नहीं. मुंबई में जैसे डॉन बात करते हैं, वैसे ही आम आदमी पार्टी के नेता एक खोखा, एक पेटी जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे."
बीजेपी ने पीसी में ही स्टिंग वीडियो चलाकर पत्रकारों को दिखाया. वीडियो में सुना जा सकता है कि एक व्यक्ति जिसे भाजपा मुकेश गोयल बता रही…वह जेई से कहता है…’10-20 लाख मेरा स्टैण्डर्ड नहीं हैं. यह आम आदमी पार्टी का स्टैण्डर्ड नहीं हैं. इतना लेके अइयो तो मत अइयो. 20-25 या 50 लाख लेकर नहीं आना, मिनिमम प्राइस (1 पैसा यानी एक करोड़) लेकर ही आना और अगर मिनिमम प्राइस नहीं दोगे तो तुम्हें ट्रांसफर कर दिया जाएगा."
वहीं आप नेता मुकेश गोयल ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए बीजेपी के इन आरोपों को फर्जी बताया. मुकेश गोयल ने पलटवार करते हुए कहा, 'जारी किया गया वीडियो पुराना है, तब मैं आम आदमी पार्टी का सदस्य नहीं था.' मुकेश गोयल ने वीडियो को फर्जी बताते हुए बीजेपी पर मानहानि का मुकदमा ठोंकने की बात भी कही.
ये भी पढ़ें: MCD Election: कैंसिल हुए 1169 लोगों के नॉमिनेशन, 1416 के बीच होगी टक्कर