Delhi MCD Election: रविवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतदान (Voting) को लेकर पहली बार वोट डालने वालों से लेकर बुजुर्गों में भी खूब उत्साह दिखा. कुल 250 वार्डो (250 wards) के लिए हो रही वोटिंग के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों (Polling Booth) पर भीड़ जुटने लगी. लोग दूर-दूर से वोट डालने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंचने लगे.
ये भी पढ़ें: Delhi MCD Election: वोट नहीं डाल पाये कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष! वोटर लिस्ट में नाम ना होने का किया दावा
टूटा हाथ लेकर वोट डालने पहुंचे 84 साल के बुजुर्ग हो या व्हील चेयर पर दूरी तय कर मतदान करने आए दिव्यांग. ऐसे कई वोटर्स दिखे जिससे इस चुनाव को लेकर लोगों के जज्बे का अंदाजा लगाया जा सकता है. वहीं, पहली बार वोट करने पहुंचे छात्र-छात्राओं का जोश भी देखने को मिला.
दरअसल, दिल्ली एमसीडी चुनाव को 2024 के लोकसभा इलेक्शन के लिए बेहद अहम माने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस चुनाव के परिणाम राजधानी की राजनीतिक भविष्य की दिशा तय करेंगे.