दिल्ली में आगामी MCD चुनाव को लेकर तेज हुई सियासी हलचल के बीच बीजेपी और आप के बीच 'कूड़ा वार' शुरू हो गया है. गुरुवार को दोनों पार्टी के नेता-कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करते दिखाई दिए.
गुरुवार को कूड़े का पहाड़ देखने Ghazipur Landfill Site पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता पहले पहुंच गए. सभी हाथों में काले झंडे लिए केजरीवाल हाय-हाय के नारे लगा रहे थे. इसके थोड़ी देर बाद आप कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. वहीं मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को रोकने और शांत कराने की कोशिश करते दिखे.
हालांकि, इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी समर्थकों से ही अपील कर दी कि 'थोड़ा सोचो, बीजेपी ने Delhi को गंदगी और कूड़े के पहाड़ों के सिवाय क्या दिया? एक बार अपनी पार्टी भूलकर देश के लिये वोट दो'.
दरअसल, पूरा बवाल बुधवार को AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के ट्वीट के बाद शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने गुरुवार को गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा करने का ऐलान किया था. साथ ही लिखा था कि इनके एक नेता से मैंने पूछा- 15 साल में नगर निगम में क्या काम किया? शर्माते हुए उसने दो काम बताए, पहला- तीन बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ बनाए, दूसरा- पूरी दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया.
वहीं, MCD चुनाव से पहले शुरू हुए इस कूड़ा पॉलिटिक्स में कांग्रेस ने भी एंट्री मार दी है. खबरों के मुताबिक, कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि कई लोगों की मौत कूड़े और प्रदूषण से हो रही है. केजरीवाल दिल्ली की राजनीति बदलने आए थे, लेकिन हालत जस की तस है.