केजरीवाल सरकार(Kejriwal Goverenment) ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना(Vinai Kumar Saxena) को फिर से प्रस्ताव भेजा है, इस प्रस्ताव में दिल्ली सरकार ने राजधानी में मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमिटी के चुनाव कराने की तारीखों के लिए 13 या 14 फरवरी को एमसीडी की बैठक(MCD Meeting) बुलाने की अपील की है. बता दें कि अब तक सदन में हंगामे की वजह से तीन बार MCD की बैठक में मेयर का चुनाव नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें-PM Modi Speech: PM मोदी का गांधी परिवार पर हमला, उनकी पीढ़ियों के लोग नेहरू सरनेम क्यों नहीं रखते?
इससे पहले सोमवार को MCD की अध्यक्षता कर रहे सत्य शर्मा ने कहा कि उप-राज्यपाल ने जिन 10 मेंबर्स को नॉमिनेट किया है, वो वोट डाल सकेंगे. 10 नॉमिनेटेड मेंबर्स यानी एल्डरमैन को वोट की मंजूरी मिलने के बाद बीजेपी और आप के सदस्यों ने फिर से हंगामा किया था. इसके बाद MCD सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.