दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कैलाश गहलोत शनिवार को ED के सामने पेश हुए. ED ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले कैलाश गहलोत को पूछताछ के लिए बुलाया था. कैलाश गहलोत को सुबह करीब साढ़े 11 बजे मध्य दिल्ली स्थित ED ऑफिस में एंट्री करते देखा गया. सूत्रों ने कहा कि गहलोत को मामले में पूछताछ के लिए उपस्थित होने और Prevention of Money Laundering Act (PMLA) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है.
माना जा रहा है कि ED उनसे नीति के निर्माण के संबंध में पूछताछ की जा सकती है, क्योंकि वह 2021-22 के लिए नई शराब नीति की तैयारी और कार्यान्वयन के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ मंत्रियों के समूह का हिस्सा थे. नजफगढ़ से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक गहलोत (49) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में परिवहन, गृह और कानून मंत्री हैं.
ED ने आरोप लगाया है कि आबकारी नीति के तहत 'साउथ ग्रुप' ने शराब कारोबार के लाइसेंस के एवज में आप और उसके नेताओं को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी, ‘साउथ ग्रुप’ में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के कविता शामिल थीं.
Kailash Gahlot: CM केजरीवाल के अब दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत को ED का समन, ये है आरोप