Delhi Excise Policy Case: ईडी द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल को समन भेजे जाने पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार की ईडी ने दिल्ली के सीएम को समन भेजा है. इससे यह साफ हो जाता है कि केंद्र का एक ही मकसद है कि किसी तरह से आप को खत्म किया जाए. सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने और AAP को खत्म करने के लिए झूठा मामला बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में 2 नवंबर को केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED का समन, 2 नवंबर को बुलाया