आखिरकार दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के सभी मंत्रियों की दिल्ली के एलजी से मुलाकात हो ही गई. दरअसल दिल्ली सरकार के सभी मंत्री एलजी दफ्तर के बाहर ही धरने पर बैठे थे. मंत्रियों का आरोप है एलजी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ काम कर रहे हैं और सेवा सचिव के ट्रांसफर के लिए जो उनके पास फाइल भेजी गई थी उसे दबाकर बैठे हुए हैं और उस पर साइन करने को तैयार नहीं हैं. दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी और कैलाश गहलोत समेत कई नेता शुक्रवार को एलजी से मिलने राजनिवास पहुंचे थे. हालांकि कुछ देर बार उन्हें अंदर बुला लिया गया और मुलाकात की.
ये भी पढ़े:2 हजार रु के नोट पर सर्जिकल स्ट्राइक! 30 सितंबर 2023 तक रहेगा वैध
दरअसल आप सरकार ने आरोप लगाया था कि एलजी साहब पिछले दो दिन से सेवा विभाग के सचिव के ट्रांसफर की फाइल को साइन नहीं कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जमीन, कानून-व्यवस्था और पुलिस के अलावा सारे अधिकार चुनी हुई सरकार के पास होंगे और एलजी साहब सरकार के निर्णय मानने के लिए बाध्य हैं.