Salary hike for Delhi MLA: दिल्ली के विधायकों के वेतन और भत्तों में 66% से ज्यादा की बढ़ोतरी करने के सरकार के प्रस्ताव को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है. दिल्ली सरकार ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
नोटिफिकेशन के हिसाब से, दिल्ली के एक विधायक को अब मासिक वेतन के रूप में 90,000 रुपये मिलेंगे, जबकि पहले एक विधायक को 54,000 रुपये मासिक वेतन मिलता था.
विधायकों की बेसिक सैलरी 12,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये कर दिया गया है. उनका निर्वाचन क्षेत्र भत्ता (constituency allowance) 18,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया है, जबकि वाहन भत्ता (conveyance allowance) 6,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है.
इसके अलावा विधायकों का टेलीफोन भत्ता (telephone allowance) 8,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है, जबकि सचिवालय भत्ता (secretarial allowance) 10,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया गया है.
सरकार में, मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, मुख्य सचेतक के अलावा विपक्ष के नेता का कुल वेतन 72,000 रुपये से बढ़ाकर 1.70 लाख रुपये प्रति माह कर दिया गया है.
ये भी देखें- G-20: दिल्ली में अलग अंदाज में दिखे अमेरिकी विदेश मंत्री, सड़कों पर की ऑटोरिक्शा की सवारी