आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh) ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी ने आप के 4 विधायकों को 20-20 करोड़ के ऑफर दिया है. पीएम मोदी (PM Modi) पर हमला बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि ये अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सिपाही हैं, आपके सामने बिकेंगे नहीं.
इस भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में आज चाचा-भतीजे का टेस्ट, क्या है सियासत का नया अंकगणित?
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी की ओर से आप विधायक संजीव झा, सोमनाथ भारती, कुलदीप कुमार और अजय दत्त को 20-20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग इनके पास आते हैं और कहते हैं कि 20 करोड़ का ऑफर ले लो, नहीं तो सिसोदिया की तरह तुम पर भी फर्जी केस लगा देंगे. मोदी सरकार (Modi Government) पर लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाते हुए संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी, आप विधायकों को जांच एजेंसी की धमकी देकर तोड़ने की कोशिश कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Tomato Flu पर आई केंद्र सरकार की गाइडलाइंस, लक्षण से लेकर बचाव तक...जानें सब कुछ
इतना ही नहीं उन्होंने इसका रिकॉर्डिंग होने का भी दावा किया. बकौल संजय सिंह बीजेपी (BJP) पार्टी विधायकों को कोशिश काफी पहले से कर रही है. लेकिन अब तक नाकाम रही है. उल्टे हमारे विधायकों ने उनका स्टिंग (Sting) कर दिया.