दिल्ली (Delhi) में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के बीच जबरदस्त तकरार चल रही है. दोनों ही दल एक-दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के स्कूलों (School) का रियलिटी चेक करने पहुंचे बीजेपी नेता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) की आप नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) के साथ बीच सड़क पर कहासुनी हो गई.
इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh News: झारखंड के विधायक छत्तीसगढ़ पहुंचे तो बौखलाई BJP, कहा- प्रदेश अय्याशी का अड्डा नहीं
दरअसल गौरव भाटिया आम आदमी पार्टी के 500 स्कूल बनाने दावे की पड़ताल करने कौटिल्य विद्यालय गए थे, लेकिन इसी दौरान उनकी आप विधायक सौरभ भारद्वाज से बहस हो गई. दोनों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए. गौरव-सौरभ के बीच हुई कहासुनी के साथ ही दोनों नेताओं के समर्थकों ने नारेबाजी भी की. बीजेपी नेता ने इस पूरे वाक्ये का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जैसा वादा किया था, 11 बजे मैं आप प्रवक्ता से 500 नए स्कूलों की सूची लेने कौटिल्य विद्यालय पहुंचा. लेकिन बार-बार नए स्कूलों की लिस्ट मांगने पर भी आप प्रवक्ता ने नहीं दी. 2 पुराने स्कूलों को नया स्कूल बता दिया. बाद में वे खुद कहने लगे कि अभी स्कूल बन रहा है. यहां झूठ पकड़ गया. उन्होंने कहा, कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल का यही शिक्षा मॉडल है.
इसे भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022: देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा गणेश चतुर्थी का पर्व, पीएम मोदी ने दी बधाई
वहीं बीजेपी नेता के आरोपों पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गौरव भाटिया ने चुनौती दी थी कि हम दोनों साथ में चलकर 500 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे. लेकिन वे दो स्कूल देखकर भाग गए.