kejriwal will meet akhilesh: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) आज यानी बुधवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात लखनऊ में होगी. बताया जा रहा है कि ये मुलाकात राजधानी में ट्रांसफर और पोस्टिंग (transfer and posting) पर केंद्र के द्वारा लाए गए अध्यादेश (Ordinance) के खिलाफ समर्थन जुटाने की कोशिश है. इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ आम आदमी पार्टी के कई नेता भी मौजूद होंगे.
मुलाकात से पहले सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, "केंद्र सरकार के ग़ैर संवैधानिक अध्यादेश के ख़िलाफ़ दिल्ली की जनता के हक़ में समर्थन माँगने के लिए कल मैं और भगवंत मान साहिब लखनऊ में अखिलेश यादव जी से मिलेंगे.
बता दें कि केंद्र सरकार ने 19 मई को दिल्ली में ग्रुप-ए के अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए एक अध्यादेश जारी किया था, जिसे आप सरकार ने सेवाओं के नियंत्रण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ धोखा बताया था.
जिसके बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अध्यादेश के खिलाफ समर्थन हासिल करने के लिए गैर-बीजेपी दलों के नेताओं से संपर्क कर रहे हैं, ताकि संसद में विधेयक लाए जाने पर इसे बदलने की केंद्र की कोशिश विफल हो जाए.