नए साल में दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) को उसका मेयर और डिप्टी मेयर (Mayor and Deputy Mayor) मिल जाएगा. जी हां, 6 जनवरी को होने वाली पहली बैठक में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा. इसको लेकर बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई. मेयर चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर, 2022 है.
ये भी पढ़ें : Rajasthan: धौलपुर में हिंदू धर्म अपनाने वाले साधु की हत्या, नदी किनारे कई टुकड़ों में मिला शव
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने गुरुवार को MCD अधिनियम के तहत नवनिर्वाचित नगर निगम की पहली बैठक बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. ये प्रस्ताव एमसीडी आयुक्त की ओर से 12 दिसंबर को शहरी विकास विभाग को भेजा गया था. इसमें एमसीडी की पहली बैठक बुलाने के लिए एलजी से मंजूरी मांगी गई थी.