Delhi Ordinance: केन्द्र के अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों का समर्थन (support of opposition parties) हासिल करने में लगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को झटका लगा है. दरअसल नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने सीएम केजरीवाल पर तंज कसा है. उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि 'उनको हमारी ज़रूरत होती है तो वे हमारा दरवाज़ा खटखटाते हैं. आज अरविंद केजरीवाल मुसीबत में हैं, उनको हमारे समर्थन की ज़रूरत है. 2019 में हमारे साथ धोखा हुआ तब ये लोग कहां थे? हमारे साथ कौन खड़ा था?'
उमर अब्दुल्ला के मुताबिक 'हमारा वहां डेमोक्रेटिक मर्डर हुआ और इन्होंने चूं तक नहीं किया. इन्होंने तो केंद्र का साथ दिया. कुल मिलाकर 3-4 पार्टियां हैं जिन्होंने हमेशा हमारा साथ दिया. हमारा साथ DMK, TMC और लेफ्ट की 2 पार्टियों ने दिया है'
ये भी पढ़ें : NCP में बड़ा बदलाव, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल बने NCP के कार्यकारी अध्यक्ष
ज्ञात हो कि सीएम केजरीवाल अध्यादेश को लेकर सीएम ममता बनर्जी, सीएम नीतीश कुमार, सीएम स्टालिन के अलावा सीएम केसीआर से मुलाकात की थीं. इसके अलावा NCP चीफ शरद पवार और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे मिल चुके हैं. हालांकि अभी तक मामले पर कांग्रेस ने अपना रुख साफ नहीं किया है.
गौरतलब है कि दिल्ली में अफसरों के तबादले और प्रमोशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि केजरीवाल सरकार के पास ट्रांसफर और पोस्टिंग का अधिकार (transfer and posting) होगा. इस फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार अध्यादेश ले आई.