भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान श्रीनगर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के भाषण में यौन उत्पीड़न (sexual harassment) के मामले का जिक्र किये जाने के मद्देनजर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उन्हें नोटिस भेजा है. नोटिस में दिल्ली पुलिस ने पीड़िता के बारे में जानकारी मांगी है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की एक टीम 15 मार्च को राहुल गांधी के आवास पर पहुंची और तीन घंटे तक इंतजार किया लेकिन वो नहीं मिले. इसके बाद दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उन्हें नोटिस देने के लिए 16 मार्च को फिर आवास पर गए.इस दौरान करीब डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद उन्हें व्यक्तिगत रूप से नोटिस दिया गया. अधिकारी ने कहा, दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को उन पीड़ितों के बारे में विवरण देने के लिए नोटिस जारी किया है, जिन्होंने उनसे यौन उत्पीड़न के संबंध में संपर्क किया था. विवरण इसलिए मांगा गया, ताकि पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की जा सके.
Punjab Politics: 'लॉरेंस बिश्नोई चला रहा पंजाब की सरकार', अकाली दल ने साधा भगवंत मान सरकार पर हमला
बता दें कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में महिलाओं को लेकर बड़ा बयान दिया था. राहुल ने कहा था कि उन्हें महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायतें मिली हैं. पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए राहुल को प्रश्नों की एक सूची भेजी है. नोटिस में पुलिस ने पीड़ितों के बारे में विवरण देने के लिए कहा है। ताकि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जा सके.