कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने नोटिस जारी किया है. उनकी उस टिप्पणी के लिए नोटिस जारी किया है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि ‘महिलाओं का अभी भी यौन उत्पीड़न किया जा रहा है.’सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने प्रश्नावली भेजी है और राहुल गांधी से कहा कि वह उन महिलाओं के बारे में विवरण दें जिन्होंने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न (victims of sexual harassment) के बारे में जानकारी देने के लिए उनसे संपर्क किया था.
पुलिस के मुताबिक, राहुल ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान श्रीनगर में कहा था, ‘मैंने सुना है कि महिलाओं पर यौन हमला किया जा रहा है.’. पुलिस ने कहा कि राहुल ऐसी महिलाओं के बारे में जानकारी दें, जिससे उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जा सके.
यहां भी क्लिक करें: Rahul Gandhi on Adani: 'वो मुझे संसद में बोलने नहीं देंगे, अडानी पर सरकार डरी हुई है'