Delhi Politics : इन दिनों बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) दिल्ली दौरे पर हैं. नीतीश कुमार ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मौजूद रहे. लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर नीतीश कुमार की ये मुलाकातें अहम मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें : PM Modi Australia Visit: ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम, ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने की अगवानी
बैठक के बाद खड़गे, राहुल और नीतीश ने मीडिया से भी बात की. वहीं, नीतीश के साथ हुई इस बैठक को खड़गे ने ऐतिहासिक बताया. बीते दिन यानी रविवार (21 मई) को नीतीश कुमार ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनसे मुलाकात की थी.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बैठक के बाद ट्वीट किया कि अब एकजुट होगा देश, लोकतंत्र की मजबूती ही हमारा संदेश है. राहुल गांधी और हमने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वर्तमान राजनैतिक स्थिति पर चर्चा कर, देश को एक नई दिशा देने की प्रकिया को आगे बढ़ाया.