Delhi News: दिल्ली में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने उपराज्यपाल वी के सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) पर निशाना साधा और उनके इस्तीफे की मांग की.
केजरीवाल ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर अपनी इस मांग को दोहराया कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी स्थानीय सरकार को सौंप दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल को इस्तीफा देना चाहिए. किसी ऐसे व्यक्ति को उपराज्यपाल बनाया जाए, जो दिल्ली के लोगों को सुरक्षा उपलब्ध करा सके.
दरअसल इस वायरल वीडियो में कुछ हथियारबंद लोग दिल्ली के प्रगति मैदान इलाके में एक व्यस्त अंडरपास के अंदर एक कार को रोकते हुए और उसमें बैठे लोगों को बंदूक के दम पर लूटते हुए नजर आ रहे हैं.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शनिवार को प्रगति मैदान अंडरपास के अंदर चार अज्ञात लोगों ने एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से कथित तौर उस समय पर दो लाख रुपये की नकदी लूट ली थी, जब वे उक्त रकम को पहुंचाने के लिए कैब से गुरुग्राम जा रहे थे.