दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्रियों पर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा है कि कुछ लोग IIT से डिग्री (degree)लेने के बाद भी अशिक्षित रह जाते हैं.
ये भी देखे:पीएम मोदी ने उठाया बांदीपुर टाइगर रिजर्व का आनंद, जारी किए बाघों के नए आंकड़े
केजरीवाल पर दिल्ली के LG ने किया तंज
दरअसल, उपराज्यपाल से सवाल पूछा गया था कि आम आदमी पार्टी लगातार प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर सवाल खड़े कर रही है. इस सवाल के जवाब में LG ने कहा कि हां मैंने भी सुना है कि विधानसभा सभा (assembly assembly) में कुछ बातें कहीं हैं, लेकिन अपनी डिग्री पर कभी किसी को गुमान नहीं करना चाहिए. डिग्रियां तो पढ़ाई के खर्च की रसीदें होती हैं. शिक्षा वही है, जो इंसान का ज्ञान दर्शाती है. इन दिनों जो हमने व्यवहार देखा है. एक बात और साबित होती है कि कुछ लोग IIT की डिग्री लेकर भी अशिक्षित (illiterate)रह जाते हैं.