Delhi Services Bill: दिल्ली सेवा बिल मंगलवार को राज्यसभा (Rajya sabha) में पेश किया गया. इस बिल पर चर्चा के दौरान आप सांसद राघव चड्ढा (AAP MP Raghav Chadha) ने बीजेपी सरकार और बिल पर सरकार का समर्थन करने वालों पर जमकर निशाना साधा. राघव ने संसद में शायराना में अंदाज में कहा कि 'अगर खिलाफ हैं तो होने दो, जान थोड़ी हैं, ये सब धुआं है, कोई आसमान थोड़ी है, लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में, यहां पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है.'
संसद पटल पर राघव चड्ढा ने अमित शाह के लोकसभा में दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 'आप नेहरूवादी मत बनिए, आप तो बस आडवाणीवादी बनिए. बता दें अमित शाह ने लोकसभा में जवाहरलाल नेहरू के बयान को दोहराते हुए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने का विरोध किया था.
आप से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने इस बिल को एक राजनैतिक धोखा करार दिया. उन्होंने ये भी कहा कि एक समय वो था जब भाजपा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना चाहती थी. एक वो दौर था जब अटल विहारी बाजपेई और उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी सदन में कॉन्स्टीट्यूशनल अमेंडमेंट बिल 2003 लेकर आये थें और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने की मांग की थी. राघव ने कहा की भाजपा की दोहरी निति यहीं से पता चलती है कि उसने साल 2013 के चुनाव में अपने घोषणा पत्र में दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जा देने की मांग की थी.