Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी में राज्यसभा सांसद प्रो. मनोज झा (Prof. Manoj Jha) का 4 सिंतबर को होने वाला लेक्चर रद्द कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी (Delhi University) के इस फैसले के बाद अब सांसद मनोज झा ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि "मैं संसद में बोल सकता हूं, सड़क पर बोल सकता हूं, अखबारों में लेख लिख सकता हूं. लेकिन, अपने विश्वविद्यालय के शिक्षकों को संबोधित नहीं कर सकता हूं. यह क्या डर है. ऐसे बनेंगे हम विश्व गुरु, विश्वविद्यालयों को कुएं में तब्दील करके."
'यह बात मैं प्रधानमंत्री तक ले जाऊंगा'
मनोज झा ने कहा कि यह मेरा विश्वविद्यालय है. मैं यहां का शिक्षक हूं, यहां मैं क्लास लेता हूं, यहीं मैं पढ़ा हूं, यहीं मैं पढ़ा रहा हूं, बावजूद इसके मेरा बोलना किसको नागवार गुजर रहा है. मनोज झा ने कहा कि मैंने अपनी बात विश्वविद्यालय के कुलपति तक पहुंचाने की कोशिश की है. यह बात मैं प्रधानमंत्री तक ले जाऊंगा, शिक्षा मंत्री तक ले जाऊंगा.
मनोज झा का लेक्चर रद्द किए जाने की जानकारी
बता दें कि उनका यह लेक्चर 4 सितंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी के 'सेंटर फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट इन हायर एजुकेशन' यूजीसी-एचआरडीसी द्वारा निर्धारित था. हालांकि, अब मनोज झा का लेक्चर रद्द किए जाने की जानकारी दी गई है.