दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव के बाद स्टैंडिंग कमेटी (MCD standing committee) के चुनाव के दौरान जमकर हंगामा हुआ. सदन में BJP और आप पार्षदों (scuffle between BJP-AAP councilors) ने एक दूसरे पर बोतलें फेंकीं. नौबत हाथापई तक आ गई...लात घूसे चले. जिसके चलते कई बार कार्यवाही स्थगित हो गई.
ये भी पढ़ें: MCD standing Committee Election: 'BJP ने बैलेट बॉक्स ही चुरा लिया', वीडियो शेयर कर AAP ने लगाया आरोप
देर रात करीब एक बजे तक तक हंगामा चलता रहा, कई पार्षद सदन के भीतर ही सो गए हैं. दिल्ली की नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबरॉय ने बीजेपी पार्षदों पर हमला करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की गुंडागर्दी की यह हद है कि वे एक महिला मेयर पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं बीजेपी पार्षद अर्जुन पाल सिंह ने कहा कि बैलट वोटिंग के दौरान फोन की अनुमति थी, जिसका विरोध करने पर हमें धमकाया गया और हमला किया गया.