Raj Thackeray on Jahangirpuri Violence: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में हुए हिंसा मामले में अब मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) भी कूद पड़े हैं. राज ठाकरे ने कहा कि पत्थर फेंकने वालों को करारा जवाब दिया जाएगा. दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए राज ठाकरे ने कहा कि 'मुझे लगता है कि ऐसी चीजों का जवाब वैसे ही देना चाहिए उन लोगों को, नहीं तो उन लोगों को समझ में नहीं आएगा. उन्होंने ये भी कहा कि हमारे हाथ बंधे नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: जहांगीरपुरी हिंसा में 14 गिरफ्तार, 10 हिरासत में...अलर्ट पर दिल्ली पुलिस
राज ठाकरे ने अपने आगे के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि वे 1 मई को औरंगाबाद में जनसभा करेंगे और 5 मई को अयोध्या जाएंगे. राज ठाकरे ने कहा कि 'हम शांति चाहते है. हमें किसी के प्रार्थना करने के तरीके के ऊपर कुछ नहीं कहना है पर मस्जिदों के ऊपर जो लॉउडस्पीकर लगे हैं वो अवैध हैं, उनको निकाला ही होगा. उन्होंने तीन मई तक देश के हिंदू को रुकने को कहा, उसके बाद मांग पूरी न होने पर बड़े पैमाने पर मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजाने की बात कही है.