Delhi violence: शनिवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा समेत पिछले कुछ दिनों में देश के कई शहरों से हिंसा और हेट स्पीच की खबरें आईं...लेकिन पीएम मोदी (PM Modi) खामोश (Silence) हैं. इसी बीच 13 विपक्षी दलों (opposition) ने एक सयुंक्त बयान (joint statement) जारी किया. जिसमें 'जहांगीरपुरी हिंसा' पर पीएम मोदी की चुप्पी पर हैरानी (Shocked) जाहिर की है. इसमें कहा गया है कि हम स्तब्ध है कि पीएम मोदी ने हिंसा और कट्टरता फैलाने वाले और समाज को भड़काने वालों के खिलाफ कुछ नहीं बोला. यह चुप्पी इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि ऐसे निजी सशस्त्र संगठनों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है.
विपक्षी दलों ने देश के कई इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा और हेट स्पीच को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है. साथ ही समाज के हर वर्ग से शांति और सद्भाव बनाए रखने, और लोगों से धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण की कोशिशों को नाकाम करने की संयुक्त अपील की है.
इस ज्वाइंट अपील पर साइन करने वालों में कांग्रेस, TMC, NCP, RJD, DMK, माकपा समेत अधिकांश प्रमुख विपक्षी दल शामिल हैं. लेकिन शिवसेना, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी इस लिस्ट से गायब है. जिसपर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने सवाल भी उठाया है.