दिल्ली के जल संकट पर मंत्री आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हुई हैं. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा, "आज अनिश्चितकालीन अनशन का चौथा दिन है. अनशन पर इसलिए बैठी हूं क्योंकि दिल्ली में पानी की बहुत कमी है...पिछले 3 हफ्तों से हरियाणा ने दिल्लीवालों को पानी देना कम कर दिया है. हरियाणा सरकार पिछले 3 हफ्तों से दिल्ली को 100 MGD कम पानी दे रही है... कल डॉक्टर ने आकर मेरी जांच की."
आतिशी ने कहा कि BP लो हो रहा है, शुगर लो हो रहा है, वजन कम हो रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि कीटोन लेवल बहुत बढ़ गया है. डॉक्टर ने सलाह दी कि कीटोन लेवल का इतना बढ़ना ठीक नहीं है. ये शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है...लेकिन स्वास्थ्य कितनी भी खराब क्यों न हो... ये अनशन करने का संकल्प दृढ़ है और जब तक 28 लाख दिल्लीवालों को पानी नहीं मिल जाता, मेरा अनिश्चितकालीन अनशन जारी रहेगा."
Sikkim: भारतीय सेना ने उफनती नदी पर 48 घंटे से भी कम समय में तैयार किया पुल, जज्बा हो तो ऐसा...Video