Delhi water crisis: दिल्ली में जल संकट पर सियासत जारी है. कांग्रेस के मटका फोड़ प्रदर्शन के बाद रविवार को बीजेपी ने सांसदों के नेतृत्व में कई जगहों पर प्रदर्शन किया गया.
इस दौरान छतरपुर के जल बोर्ड कार्यालय में महिलाओं ने जमकर तोड़फोड़ की. कहा जा रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में महिलाओं ने जमकर पथराव किया.
इस मुद्दे पर बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी का कहना है, "यह स्वाभाविक है. लोग गुस्से में हों तो कुछ भी कर सकते हैं. मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं का आभारी हूं जिन्होंने उन लोगों को नियंत्रित किया... यह सरकार और लोगों की संपत्ति है. इसमें कोई फायदा नहीं है." इस संपत्ति को नुकसान पहुँचा रहा है..."