Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी की किल्लत के बाद सियासत की लहरें उफान पर हैं. दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने पानी की समस्या को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि, 'अगर पानी नहीं मिला तो मैं 21 तारीख से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठूंगी.'
आतिशी जी ड्रामा कर रहीं हैं- हर्ष मल्होत्री
दिल्ली की जल मंत्री की तरफ से दी गई अनशन की धमकी पर बीजेपी ने तंज कसा है. केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, 'आतिशी जी और AAP के नेता ड्रामा कर रहे हैं. पीने का पानी जितना चाहिए उतना पानी दिल्ली में उपलब्ध है. हरियाणा से पूरा पानी आ रहा है...ये जो किल्लत है...इनके नेता जानबूझकर लीकेज कराते हैं ताकि वहां से टैंकर फ्री में पानी भर सकें और जनता को पैसे लेकर दे (पानी) सकें. इन्हें इसपर कार्रवाई करनी चाहिए...'
राजनीतिक नौटंकी कर रहीं आतिशी- वीरेंद्र सचदेवा
वहीं, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'हरियाणा के जल मंत्री ने आतिशी को जवाब दिया है...हरियाणा दिल्ली को अतिरिक्त पानी दे रहा है. दिल्ली में पानी की चोरी, पानी की कालाबाजारी और पानी बेचने का धंधा जो AAP के मंत्री और विधायक कर रहे हैं, आतिशी उनपर पर्दा डालने के लिए ये सब राजनीतिक नौटंकी कर रही हैं.'
ये भी पढ़ें: NEET Paper Leak: पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, देखें बवाल का LIVE VIDEO