बीते कई सालों से मोदी सरकार में देश के कई बड़े शहरों और ऐतिहासिक महत्व रखने वाली जगहों के नाम बदले गए हैं. इसी क्रम में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात (Gujarat)के अहम शहर अहमदाबाद(Ahmedabad) का नाम बदलने की मांग उठने लगी है.
ये भी देखे:CM नीतीश के करीबी नेता की हत्या, घर के बाहर ही बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
अहमदाबाद का नाम बदलने की मांग उठी
बजरंग दल (Bajrang Dal)के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिआ (Neeraj Doneria) ने सरकार से जल्द ही अहमदाबाद का नाम बदलने की अपील की है. बजरंग दल ने ना सिर्फ एक अहमदाबाद का नाम बदलने का आग्रह किया बल्कि नया नाम भी सुझाया है. बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक ने अपनी मांग में अहमदाबाद का नाम बदलकर इसे कर्णावती(Karnavati) करने की मांग रखी है.
ये भी पढ़े: 'काउ हग डे' वापस लेने पर शशि थरूर का तंज, 'हिंदी राष्ट्रवादी ने ‘Guy’ को ‘Gaay’ सुना होगा'