अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री समन के बावजूद गुरुवार को ED के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इस पूरे मामले पर कहा कि सीएम का पहले से ही रायपुर का कार्यक्रम तय है और वो वहीं जाएंगे. वहीं, सोरेन ने समन को लेकर दिए एक बयान में कहा है कि आदिवासी मुख्यमंत्री के खिलाफ साजिश रची जा रही है.
बुधवार को ED की ओर से समन जारी होने के बाद मुख्यमंत्री आवास पर सत्तारूढ़ विधायकों की एक बैठक हुई. जिसमें सीएम के खिलाफ आए समन को बीजेपी की साजिश करार दिया गया. साथ ही बैठक में शामिल विधायकों ने राज्यपाल समेत केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने का फैसला लिया.
बता दें कि अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार पंकज मिश्रा से मिले कुछ सुरागों के आधार पर ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजा है.