दिल्ली प्रदेश कांग्रेस को अपना नया अध्यक्ष मिल गया है. कांग्रेस पार्टी ने देवेंद्र यादव को दिल्ली कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया. कांग्रेस ने अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे के बाद मंगलवार (30 अप्रैल) को देवेंद्र यादव को दिल्ली कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया. लोकसभा चुनाव के बीच अरविंदर सिंह लवली ने अपनी ही पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए रविवार को इस्तीफा देने का ऐलान किया था.
देवेंद्र यादव इस समय पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हैं और अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने के बाद भी पद पर बने रहेंगे.बता दें कि अरविंदर सिंह लवली ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए कहा था कि दिल्ली इकाई के विरोध के बाद भी कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन किया.
देवेंद्र यादव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं, देवेंदर दिल्ली की बादली विधानसभा से 2 बार विधायक रह चुके हैं.उन्होंने 2008 और 2013 में विधाभसभा चुनावों में जीत दर्ज की थी. देवेंद्र कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के भी सदस्य हैं.