वीडियो में दिख रहे ये वो कथित धर्मगुरू हैं जिन्होंने हरिद्वार में हुई धर्म संसद (Dharm Sansad) में मुसलमानों के नरसंहार (Massacre) की बात कही थी...इन कथित ज्ञानियों का वीडियो वायरल होने पर पूरे देश में जमकर आलोचना हुई थी...हालांकि बाद में चौतरफा दबाव में प्रशासन ने मामला भी दर्ज किया था...लेकिन अब जो नया वीडियो सामने आया है उसमें साफ दिख रहा है कि अफसोस तो दूर ये आरोपी पुलिस प्रशासन के ही अपनी तरफ होने की बात कह रहे हैं और ठहाके लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Amethi: अमेठी में दलित लड़की के साथ थर्ड डिग्री टार्चर, प्रियंका गांधी ने दिया कार्रवाई का अल्टीमेटम
दरअसल ‘धर्म संसद’ में भाग लेने वाले यति नरसिंहानंद (Yati Narasimhanand) सहित कुछ अन्य लोग हरिद्वार के पुलिस थाने पहुंचे थे. जहां उन्होंने मुस्लिम मौलवियों पर हिन्दुओं के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी. इसी दौरान पूजा शकुन पांडे (Pooja Shakun Pandey) पुलिस अधिकारी की ओर इशारा करते हुए कहती हैं, " एक संदेश जाना चाहिए कि आप बायस्ड नहीं हैं...जिस पर थाना प्रभारी के बगल में खड़े यति नरसिंहानंद कहते हैं, ''लड़का हमारे तरफ होगा.'' फिर कमरे में मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं.
अहम बात ये भी है कि वीडियो में दिखाई दे रहे धार्मिक लीडर यति नरसिंहानंद, पूजा शकुन पांडे, आनंद स्वरूप और वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) उर्फ जितेंद्र नारायण पर पुलिस ने मामला दर्ज कर रखा है. वे सभी भड़काऊ भाषण देने के आरोपी हैं लेकिन उत्तराखंड पुलिस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता वो तो ठहाके लगाने में बिजी है.