बीजेपी ने चुनावी राज्यों में अपने सेनापतियों को तैनात करना शुरू कर दिया. इसी क्रम में बीजेपी(BJP) ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan)पर बड़ा दांव खेलते हुए उनको कर्नाटक चुनावों (Karnataka Election) का प्रभारी नियुक्त किया. बीजेपी आलाकमान ने इसके साथ ही अपने तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष के.अन्नामलाई (K.Annamalai) को राज्य में चुनाव सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी है. बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरूण सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda)द्वारा की गई इन दोनों नियुक्तियों के संबंध में नियुक्ति पत्र जारी किए.
ये भी देखे:तेजस्वी यादव ने PM से की पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की मांग
कर्नाटक में इसी साल होना है विधानसभा चुनाव
बता दे कि कर्नाटक विधानसभा का चुनाव इसी साल होना है. ऐसे में बीजेपी ने राज्य में फिर से कमल खिलाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)की लोकप्रियता के साथ-साथ सोशल इंजीनियरिंग के जरिए चुनाव में उतरने की रणनीति पर काम कर रही है.
ये भी पढे: '...ये वामपंथियों-भारतीयों की एक जमात की साजिश', अडानी को मिला संघ का साथ