गोवा (Goa) के पूर्व सीएम (Ex-CM) और पूर्व कांग्रेस विधायक दिगंबर कामत (Digambar Kamat) ने कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी के साथ आने पर अजीबोगरीब बयान (Satetment) दिया है. कामत के मुताबिक, उन्होंने भगवान से पूछकर ये फैसला लिया और खुद भगवान ने उन्हें इस फैसले के लिए आगे बढ़ने को कहा.
उन्होंने कहा कि मैं मंदिर गया, देवी-देवता से पूछा कि मेरे दिमाग में बीजेपी में शामिल होने की बात चल रही है. मुझे क्या करना चाहिए....तो भगवान ने कहा, आगे बढ़ो और चिंता मत करो.
दिगंबर कामत समेत 8 विधायकों ने छोड़ा कांग्रेस का साथ
बता दें कि बुधवार को गोवा में 8 कांग्रेस विधायकों ने पार्टी को बड़ा झटका देते हुए, लंबे वक्त का साथ छोड़ दिया और बीजेपी में शामिल हो गए. इनमें पूर्व सीएम दिगंबर कामत और विपक्ष के नेता माइकल लोबो भी थे. इसी के साथ अब 40 सदस्यों वाली गोवा विधानसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या घटकर तीन रह गई है.