कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों कर्नाटक में है. इसमें मध्यप्रदेश के पूर्व CM दिग्विजय सिंह भी शामिल हैं. यात्रा के दौरान दिग्विजय सिंह का शुक्रवार को जुदा अंदाज देखने को मिला. वे कांग्रेस नेताओं के साथ ढोल-मांदल (drums den)पर जमकर थिरके. दिग्विजय सिंह का वीडियो (viral )सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी देखे :केजरीवाल के मंत्री की मौजूदगी में शपथ कहा- 'राम-कृष्ण को नहीं मानूंगा, हिंदू देवताओं की नहीं करेंगे पूजा'
भारत जोड़ो यात्रा में दिखा दिग्विजय का अलग अंदाज
भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को शुरू हुए 30 दिन हो चुके हैं. यात्रा के दौरान दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh)को एक जगह चेंदा ड्रम की थाप पर थिरकते हुए देखा गया. उन्होंने अपने आपको 75 साल का युवा बताते हुए उत्साह के साथ ट्वीट किया.ट्वीट में उन्होंने लिखा कि '75 साल का जवान व्यक्ति आनंद क्यों नहीं उठा सकता कल आपने 75 साल के सिद्धारमैया को राहुल जी के साथ दौड़ते देखा आप उतने ही बूढ़े हैं जितना आप महसूस करते हैं और अगर हमें लगता है कि हम युवा हैं तो क्यों नहीं?'बता दे कि दिग्विजय सिंह भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी भी हैं
ये भी पढ़े :दिल्ली से लेकर मुंबई तक पानी-पानी, कई जगहों पर सड़कें बनीं सैलाब