Dimple Yadav: मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव (Mainpuri Lok Sabha by-election) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) उम्मीदवार और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव 14 करोड़ 32 लाख से ज्यादा मूल्य की चल-अचल संपत्तियों (movable and immovable assets) की मालिक हैं. डिंपल के पास 59 लाख 76 हजार 687 रुपये के जेवरात हैं. हलफनामे के मुताबिक डिंपल के पास ढाई किलो से अधिक सोने के आभूषण (jewelery), 203 ग्राम मोती और 127.75 कैरेट के हीरे हैं. उनके पास एक सवा लाख रुपये का कंप्यूटर भी है. हालांकि उनके पास कोई कार या अन्य वाहन नहीं है.
डिंपल यादव के पास 4 करोड़ 70 लाख 3 हजार 687 रुपये की चल संपत्ति तथा 9 करोड़ 61 लाख 98 हजार 918 रुपये की अचल संपत्तियां हैं. वहीं डिंपल के पति सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पास 17.22 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और 8.33 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति है.
यह भी पढ़ें: Mainpuri by-election: डिंपल यादव ने भरा पर्चा, अखिलेश ने किया ऐतिहासिक जीत का दावा
नामांकन के साथ दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक साल 2012 और 2014 में कन्नौज से सांसद रह चुकीं डिंपल ने लखनऊ विश्वविद्यालय से साल 1998 में बी. कॉम की डिग्री हासिल की थी. वहीं साल 1999 में उनकी अखिलेश यादव से शादी हुई थी.
दरअसल डिंपल यादव ने सोमवार को मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए सपा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है.
यह भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav: अखिलेश ने डिंपल संग पूरी की अंतिम संस्कार से पहले की विधियां, सैफई में उमड़ा जनसैलाब